26 छक्के-चौके, शतक से चूके गायकवाड़ धोनी का धमाका, शमी-राशिद के तूफ़ान में उड़ी CSK, 16 करोड़ी स्टोक्स फ्लॉप

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, 1st Match: आज धमाकेदार तरीके से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज आज हो गया। टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस की टक्कर चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से हो रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आईपीएल के 16वें संस्करण का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य रखा।

गुजरात के लिए शमी और राशिद ने दो-दो विकेट हासिल किये । चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 50 गेंद में 92 रन बनाकर आउट हुए। स्टोक्स छह गेंद पर सात रन बनाकर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे। वहीँ मोईन ने 17 गेंद पर 23 रन बनाए।

तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी ने कॉन्वे को क्लीन बोल्ड कर दिया। अंबाती रायुडु 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। धोनी ने आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम का स्कोर सात विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया। उन्होंने सात गेंद में 14 रन बनाए।