25 छक्के-21 चौके 46 गेंद पर 234 रन, दो भारतीय बल्लेबाजों ने लीजेंड्स लीग में मचाई तबाही, जीती पनेसर की चंडीगढ़

भारत में KhiladiX Legends Cricket Trophy का आगाज 22 मार्च (Wednesday, March 22, 2023) से खेला जा रहा है. KhiladiX Legends Cricket Trophy में कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

KhiladiX Legends Cricket Trophy का बारहवां मैच

लीग का 12वां मैच चंडीगढ़ और पटना की टीमों के बीच खेला गया. Chandigarh Champs vs Patna Warriors मैच में Chandigarh Champs ने पहले खेलते हुए 229/4 रन बनाये. चंडीगढ़ की तरफ से भानु ने 6 छक्के जड़कर 43 रन, गौरव ने 6 छक्के जड़कर 86 रन और पुनीत ने 10 छक्के जड़कर 78 रन बनाये. जवाब में पटना की टीम 138 रन पर सिमट गयी.

Patna Warriors vs Indore Knights, Match 11, KhiladiX Legends Cricket Trophy

Indore Knights won by 2 wickets

KhiladiX Legends Cricket Trophy का दसवां मैच

KhiladiX Legends Cricket Trophy का दसवां मैच Chandigarh Champs vs Nagpur Ninjas के मध्य खेला गया. पहले खेलते हुए नागपुर की टीम ने रिचर्ड लेवी के 71 रन (29 गेंद, 8 चौके-5 छक्के) और मनिन्द्र सिंह के 24 रन की मदद से 158/07 रन बनाये.

प्रवीण कुमार ने 28 रन देकर दो विकेट लिए. जवाब में Chandigarh Champs ने दिलशान के 86 और गौरव के 50 रन की मदद से लक्ष्य (163/2 (18.3 ov) हासिल कर लिया.