22 छक्के-37 चौके, 59 गेंद पर 280 रन, पूरण-शेफर्ड के बाद गरजा रूसो-हेंड्रिक्स का बल्ला, आखिर में जीता विंडीज

West Indies tour of South Africa, 2023: जोहांसबर्ग (The Wanderers Stadium, Johannesburg) में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज (SA vs WI) के तीसरे टी 20 (South Africa vs West Indies, 3rd T20I) में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से शिकस्त दी|

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

तीसरे मैच में अफ्रीका को हराकर विन्दीन टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। आखिरी और निर्णायक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 220/8 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम पूरे ओवर खेलकर 213/6 का ही स्कोर बना सकी।

South Africa vs West Indies, 3rd T20I

सीरीज के तीसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद शानदार रही। विंडीज टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स की ओपनिंग जोड़ी ने 3.2 ओवर में 39 रन की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज मेयर्स 17 रन बनाकर आउट हुए।

पिछले मैच में जबरदस्त शतक बनाने वाले जॉनसन चार्ल्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए| चार्ल्स को कगिसो रबाडा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद किंग के साथ मिलकर निकोलस पूरन ने साझेदारी की और 55 रन जोड़ते हुए टीम के स्कोर को 94 तक लेकर गये।

सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग 25 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान रोवमन पॉवेल के बल्ले से 11 रन आये। पूरन ने जबरदस्त पारी खेली और 19 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से 41 रन का योगदान दिया। जेसन होल्डर ने 13 और रेमेन रेफेर ने 27 रनों का योगदान दिया।

आखिरी के ओवरों में रोमारियो शेफर्ड ने अल्जारी जोसेफ के साथ तूफानी बल्लेबाजी की और सिर्फ 26 गेंदों में 59 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को बाद स्कोर तक ले गए। शेफर्ड ने 22 गेंदों में चार छक्के जड़ते हुए 44 रनों की नाबाद पारी खेली। जोसेफ ने भी नाबाद 14 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, लुंगी एनगीडी और एनरिक नॉर्टजे ने दो-दो विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 32 के स्कोर पर गिरा। ओपनर क्विंटन डी कॉक 21 गेंदों में 21 रन बनाकर चलते बने। दूसरे ओपनर रीजा हेंड्रिक्स और राइली रूसों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 39 गेंद में 80 रन की साझेदारी कर डाली।

रूसो ने 21 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 41 रन बनाये। वहीं तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर मैच में फ्लॉप रहे और 11 रन बनाकर 149 के स्कोर पर आउट हुए। हेंड्रिक्स ने जबरदस्त पारी खेली और 11 चौके और दो छक्के की मदद से 83 रन बनाये।

अंत में मैच आखिरी ओवर तक गया और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। मैच में अपना पहला ओवर कर रहे रेमेन रेफेर ने 18 रन ही खर्च किये और अपनी टीम को मैच जिता दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किये।