18.50 करोड़ में सैम कुरैन, 16.25 करोड़ में बिके बेन स्टोक्स, होल्डर, ग्रीन-सिकंदर भी हो गए मालामाल

शुक्रवार (23 दिसम्बर) को आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में सैम कुरैन ने इतिहास रच दिया. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. हर एक फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली लगाई और आखिरकार पंजाब किंग्स 18.50 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदने में सफल रहा. करन पिछले महीने ही बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम का काल बने थे. गेंद और बल्ले दोनों से इस ऑलराउंडर ने कमाल किया था.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुरैन के अलावा बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक और कैमरून ग्रीन पर भी जमकर पैसों की बरसात हुई. बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16.25 करोड़ की बड़ी धनराशि के साथ अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीन शतक बनाने वाले हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ रूपये में हैदराबाद ने खरीदा. हैरी के लिए बैंगलोर और राजस्थान ने भी बोली लगाई थी.

ऑस्ट्रेलिया के ऑलरांउडर कैमरून ग्रीन ने हांलही में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था. उन्हे मुम्बई ने 17.50 करोड़ में खरीदा. उनके लिए दिल्ली कैपिटल ने 15.25 करोड़ की बोली लगाई थी. इसके अलावा मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा.

यहां देखिये खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट-
Kane Williamson – INR 2 Crore – GT
Harry Brook – INR 13.25 Crore – SRH
Mayank Agarwal – INR 8.25 Crore – SRH
Ajinkya Rahane – INR 50 Lakh – CSK
Sam Curran – INR 18.50 Crore – PBKS
Odean Smith – INR 50 Lakh – GT
Sikandar Raza – INR 50 Lakh – PBKS
Jason Holder – INR 5.75 Crore – RR
Cameron Green – INR 17.50 Crore – MI
Ben Stokes – INR 16.25 Crore – CSK