Shoaib Akhtar On Bollywood Movie Gangster: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने साल 2005 में आई बॉलीवुड फिल्म गैंगस्टर को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर के मुताबिक, क्राइम ड्रामा पर आधारित 2005 में बनी फिल्म गैंगस्टर में मुख्य भूमिका निभाने के लिए फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने उनसे संपर्क किया था. इसमें कोई संदेह नहीं है कि पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज की भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्हें क्रिकेट के अलावा फिल्मों में एक्टिंग करने का शौक रहा.
Shoaib Akhtar का खुलासा
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व फास्ट बॉलर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, ‘साल 2005 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म गैंगस्टर में लीड के लिए फिल्म के निर्देशक महेश भट्ट ने मुझसे संपर्क किया था. वहीं पिछले साल उन्होंने अपनी बायोपिक रावलपिंडी एक्सप्रेस: रेसिंग अगेंस्ट द ऑड्स का खुलासा किया था. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी बायोपिक का निर्माण शुरू हुआ है या नहीं. जबकि पिछले महीने उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से इससे अलग होने की घोषणा की थी.
भारत में काफी लोकप्रिय हैं शोएब अख्तर
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भारत में काफी लोकप्रिय हैं. यहां पर उनकी खासी फैन फॉलोइंग है. वह भारत–पाकिस्तान के बीच खेले गए कई क्रिकेट मैचों के गवाही रहे हैं. क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान को कट्टर प्रतिद्वंदी माना जाता है है. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच, उत्साह, इमोशंस और प्लेयर्स का जुनून चरम पर होता है है. मैच में दोनों ही देश के खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. इसमें को दो राय नहीं है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने क्रिकेट करियर के दौरान दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज थे.