17 चौके 22 छक्के, विंडीज के बल्लेबाज ने जड़ा टी20 में दोहरा शतक, टूटा क्रिस गेल का ये महारिकॉर्ड

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में चौकों-छक्कों की आतिशबाजी आम बात है. कई बार बल्लेबाज चौकों-छक्कों से ही अपनी पारी में सौ से ज्यादा रन बना देते हैं. लेकिन, इस बार वेस्टइंडीज के बल्लेबाज सौ नहीं बल्कि दौ सो रन चौको-छक्कों से ही बना दिए. विंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल ने टी20 में न सिर्फ दोहरा शतक बनाया बल्कि 17 चौके और 22 छक्के लगाकर केवल 39 गेंदों पर बांउड्री लगाकर ही 200 रन पूरे कर दिए.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Runs around the corner' - Windies spinner Cornwall looking to make  contribution with bat after impressive five-for

बुद्धवार को कॉर्नवाल ने अमेरिका में चल रहे अटलांटा ओपन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में यह आतिशी पारी खेली. यहां उन्होंने अटलांटा फायर की ओर से खेलते हुए स्क्वार ड्राइव के खिलाफ तूफानी दोहरा शतक ठोक दिया.

West Indies Batter Rahkeem Cornwall Slams 77 Ball 205 In Atlanta Open 2022  in Hindi - VIDEO:वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल ने T20 मैच में मचाया  कोहराम,39 गेंदों में बना डाले 200 ...

6 फीट 5 इंच लंबे कद के इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 77 गेंदों में 205 रन की पारी खेली. इस दाैरान उन्होंने 22 छक्के और 17 चौके जड़ दिए. यानी कि उन्होंने बाउंड्री के जरिए ही 200 रन बना दिए. इस तरह उन्होंने 266.23 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 205 रन बनाए. कॉर्नवाल ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दोहरा शतक पूरा किया. इससे पहले 43 गेंदों पर उन्होंने शतक पूरा किया था. उनकी इस पारी की मदद से अटलांटा फायर ने 1 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 326 रन बना दिए.

कॉर्नवाल के अलावा स्टीवन टेलर ने 18 गेंदों में 294.44 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बना दिए, जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे समी असलम ने 29 गेंदों पर 53 रन बना डाले, जिसमें 7 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी उतरी स्क्वायर ड्राइव की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी और 172 रनों से अटलांटा फायर ने जीत हासिल कर ली. जस्टिन डिल ने चार विकेट लिए थे, जिन्होंने 3.50 की प्रभावशाली ईकोनोमी रेट के साथ 4 ओवर के अपने कोटे से सिर्फ 14 रन दिए.