17 चौके जड़ उड़ाया कीवी गेंदबाजों का होश, सलमान ने ठोका पहला शतक, बाबर-सरफराज का धमाल, बने 438 रन

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच कराची में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की पारी 438 रन पर सिमट गई. इस दौरान आगा सलमान ने आतिशी शतकीय पारी खेली.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कल के खेल 5 विकेट पर 90 ओवर में 317 रन से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान टीम के कप्तान 161 के स्कोर में बगैर कोई रन जोड़े पवेलियन लौट गए. इसके बाद आगा सलमान ने कमान संभालते हुए आतिशी बल्लेबाज का नमूना दिखाया.

29 साल के बल्लेबाज आगा सलमान ने कराची टेस्ट की पहली पारी में 146 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो कि उनके टेस्ट करियर का पहला शतक रहा. ये शतक उनके करियर के छठे टेस्ट मैच में आया है. इससे पहले आगा सलमान के बल्ले से सिर्फ 3 अर्धशतक निकले थे. लेकिन, पहली बार उन्होंने टेस्ट में शतक जड़ा है.

आगा सलमान ने पहली पारी में 155 गेंदों पर 103 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में 17 चौके ही शामिल रहे. इस शतक के बाद अब उनके टेस्ट करियर में 6 मैच की 11 पारियों के बाद 370 रन हो गए हैं. ये रन उन्होंने 41 की औसत से बनाए हैं.