14 चौके 6 छक्के, वार्नर-डेविड के तूफान में उड़ी विंडीज, स्टार्क ने बरपाया कहर, AUS ने किया क्लीन स्वीप

शुक्रवार को ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 31 रन से हरा दिया. इसके साथ ही मेजबान कंगारू टीम ने 2 मैचों की टी20 सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 147 रन ही बना सकी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Image

वेस्टइंडीज के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज कैमरुन ग्रीन को दूसरे ओवर में ही अल्जारी जोसेफ ने पवेलियन की राह दिखा दी. लेकिन इसके बाद डेविड वार्नर और कप्तान फिंच ने 10 ओवर तक टिककर बल्लेबाजी की.

Image

11वे ओवर में फिंच 15 रन बनाकर आउट हुए. अगले ही ओवर में वार्नर 75 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद स्मिथ (15) और मैक्सवेल (1) के स्कोर पर पवेलियन लौटे. आखिर में वेड ने 16 और टिम डेविड ने 42 रन की पारी खेली.

डेविड ने अपनी पारी में 20 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं वार्नर ने 41 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के लगाकर 75 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने 116 रन 61 गेंदों पर जोड़े जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल रहे.

वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने तीन विकेट लिए तो ओबेद मकॉय ने दो बल्लेबाजों की पवेलियन की राह दिखाई. ओडेन स्मिथ ने भी एक विकेट हासिल किया.
79 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को पहले ओवर में ही काइल मायर्स के रूप में झटका लग गया.

इसके बाद जॉनसन चार्ल्स और ब्रैंडम किंग ने पारी संभाली और टीम को 50 के पार पहुंचाया. इसके बाद लगातार विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और 92 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई. रॉवमेन पॉवेल और अकील होसैन ने टीम की जीत की उम्मीदों को जगाए रखा लेकिन पेट कमिंस ने पॉवेल का आउट कर छठा झटका दिया.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 4 विकेट हासिल किए. इसके अलावा 2 विकेट पैट कमिंस को मिले. वहीं एक-एक सफलता एडम जंपा और कैमरून ग्रीन ने अर्जित की.