13 छक्के-41 चौके, 54 गेंद पर 212 रन, मैक्ग्रा-लैनिंग ने मचाई तबाही, दिल्ली ने यूपी को रौंदा, ये धुरंधर हुई मालामाल

Womens Premier League 2023: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (Dr DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai) में WPL 2023 के पांचवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से मात दी| इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 211/4 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में यूपी वॉरियर्स सिर्फ 169/5 रन ही बना सकी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Delhi Capitals Women vs UP Warriorz, 5th Match

वीमेंस लीग के पांचवें मैच में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया| पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर ने जबरदस्त शुरुआत की। कप्तान मेग लैनिंग ने शैफाली वर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 67 रनों की साझेदारी की।

कुछ आकर्षक शॉट्स खेलने के बाद शैफाली 17 रन बनाकर ताहलिया मैक्ग्रा की गेंद पर कैच आउट हो गयी। मरीज़ाने कैप ने तेज खेलते हुए 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालाँकि, दूसरे छोर पर लैनिंग टिकी रही| लैंगिंग टूर्नामेंट में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा।

वह 42 गेंदों में दस चौके और तीन छक्के की मदद से 70 रन बनाकर 112 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। आखिर में एलिस कैप्सी ने दस गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। आखिरी के ओवरों में जेम्स रॉड्रिग्स और जेस जोनासन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में 67 रनों की अविजित साझेदारी की| दोनों ने मिलकर अपनी टीम के स्कोर को दो सौ के पार पहुँचाया। जोनासन ने 20 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाये। यूपी वॉरियर्स के लिए चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Delhi Capitals Women vs UP Warriorz, 5th Match

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स के लिए कप्तान एलिसा हीली ने तेजी से शुरुआत की| हीली 17 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुईं। पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाली किरण नवगिरे सिर्फ 2 रन बनाकर 31 के स्कोर पर पवेलियन लौट गयी।

श्वेता सेहरावत भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद ताहलिया मैक्ग्रा ने दीप्ति शर्मा (12) के साथ मिलकर स्कोर को 71 तक पहुँचाया। मैक्ग्रा को देविका वैद्य का साथ मिला और दोनों बल्लेबाजों के बीच 49 रनों की साझेदारी की। देविका 23 रन बनाकर 120 के स्कोर पर आउट हुईं। मैक्ग्रा एक छोर से ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाती रहीं लेकिन रनों का अंतर अधिक होने के कारण अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं|

मैकग्रा ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर की उपलब्धि अपने नाम की। मैक्ग्रा 50 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 90 रन बनाकर नाबाद रहीं। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जेस जोनासन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। मैच में कुल 13 छक्के-41 चौके लगे| कुल मिलाकर मैच में 54 गेंद पर चौकों-छक्कों की मदद से कुल 212 रन बने|

Imageप्लेयर ऑफ़ द मैच- जेस जोनासन, एक लाख रूपये
बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द मैच- ताहलिया मैक्ग्रा, एक लाख रूपये