न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में शतक ठोक इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड की 435 रनों की पहली पारी के सामने न्यूजीलैंड की टीम 209 रनों पर सिमट गई थी जिसके बाद इंग्लिश टीम ने फॉलो ऑन देकर न्यूजीलैंड को दोबारा बल्लेबाजी करने को मजबूर किया. दूसरी पारी में विलियमसन के शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर बढ़त हासिल कर ली है. अगर विलियमसन ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो वह न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में भी पहुंचा सकते हैं.
केन विलियमसन का यह टेस्ट क्रिकेट में 26वां तो वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 39वां शतक हैं. इस पारी के दम पर विलियमसन पूर्व साथी खिलाड़ी रॉस टेलर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 127 साल के इतिहास में वह ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
Kane Williamson ने ठोका शतक
केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपने यह शतक 226 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से पूरा किया. इस दौरान 6ठें विकेट के लिए उन्होंने टॉम ब्लंडल के साथ शतकीय साझेदारी भी की. विलियमसन ने 100 रन का आंकड़ा 136वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड की पहली गेंद पर चौका लगाकर पार किया.
केन विलियमसन के नाम इस शतक के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 39 शतक हो गए हैं, उन्होंने इस सूची में भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और एलेस्टर कुक को पछाड़ा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विलियमसन ने अब तिल्करत्ने दिलशान और मोहम्मद यूसुफ की बराबरी कर ली है.
फैब 4 मेंविलियमसनकानंबरचौथा
वहीं बात फैब 4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की करें तो विलियमसन अभी भी चौथे पायदान पर ही हैं. विलियमसन के नाम अभी कुल 39 शतक हैं, वहीं भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली 74 शतकों के साथ टॉप पर बने हुए हैं. इस सूची में जो रूट 44 शतकों के साथ दूसरे और स्टीव स्मिथ 42 शतकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं.
गांगुली, सहवागऔरकुककोविलियमसननेपछाड़ा
वही, इंटरनेशनल क्रिकेट में विलियमसन के 39 शतक हो गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में न्यूजीलैंड कप्तान ने भारत के वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और इंग्लैंड के एलिस्टर कुक को पछाड़ दिया है. सहवाग, गांगुली और कुक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 38 शतक लगाने में सफल रहे थे.