नई दिल्ली। बीते सप्ताह उत्तर भारत के कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि से किसानो की फसलों को नुक्सान पहुंचा है।
पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई जिलों में बीते सप्ताह ओलावृष्टि के साथ ही तेज हवा और भारी बारिश से गेहूं की फसल को पांच फीसदी से कम नुकसान की आशंका है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 11 और 12 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर बिजली, ओलावृष्टि और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। अत: किसानों की मुश्किल अभी कम नहीं हुई है।
बारिश और तेज हवा से फसल खेतों में गिर गई है, उसमें प्रति हेक्टेयर उत्पादकता तो कम होगी ही, साथ ही क्वालिटी पर भी असर पड़ेगा। माना जा रहा है कि आने वाले दो तीन दिन के अंदर कुछ इलाको में तेज बारिश हो सकती है। यदि ऐसा हुआ तो गेंहू की फसल को बड़ा नुकसान पहुँच सकता है।