11 छक्के 2 चौके, वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज तूफान में उड़े गेंदबाज, 91 रन की पारी खेल रचा इतिहास

क्रिकेट जगत के सबसे वजनी खिलाड़ियों में शुमार वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल ने मंगलवार को आतिशी पारी खेलकर गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. 140 किलो ग्राम वजनी 6 फीट 5 इंच लम्बे रहकीम ने सीपीएल में बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ आतिशी पारी खेलते हुए 91 रन बनाए. इस दौरान उन्होने गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई की.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

CPL 2022 : रहकीम कॉर्नवाल ने ठोके 11 छक्के, बारबाडोस रॉयल्स 87 रनों से जीता  - cpl 2022 rahkeem cornwall hits 11 sixes barbados royals won by 87 runs -  Sports Punjab Kesari

रहकीम कॉर्नवाल की इनिंग कितनी हाहाकारी रही उसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उसमें एक, दो या तीन नहीं पूरे 11 छक्के शामिल रहे. इन 11 छक्कों की बदौलत उन्होंने 74 रन तो सिर्फ 13 गेंदों में ही ठोक दिए. यहां 13 गेंदों से मतलब उन बाउंड्रीज से है जो रहकीम के बल्ले से उनकी पूरी इनिंग में निकली. उन्होंने 11 तो सिर्फ छक्के मारे फिर 2 चौके लगाए, जिसका कुल योग 74 होता है.

बाउंड्रीज से बटोरे 74 रन के साथ रहकीम कॉर्नवाल ने अपनी फुल इनिंग में 54 गेंदों पर 91 रन बनाए. इसमें उनका स्ट्राइक रेट 168.51 का रहा. यानी देखा जाए तो वो शतक सिर्फ 9 रन से चूके हैं. रहकीम की इस विस्फोटक पारी की बदौलत बारबाडोस रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए. जवाब में गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.4 ओवरों में 108 रन पर ही ढेर हो गई.