10 सितंबर से छक्के बरसाएंगे युवराज सिंह, लारा-टेलर व वॉटसन की टीम से होगी टक्कर, यहाँ देखें लाइव प्रसारण

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के दूसरे सीजन के की घोषणा गुरुवार (1 सितम्बर) को हुई थी. इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत 10 सितम्बर से होगी. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के दूसरे सीजन का 1 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

युवराज व युसूफ जैसे हिटर टीम इंडिया में शामिल

2022 Road Safety World Series: Schedule, Squads, where to watchटूर्नामेंट के लिए भारत की तरफ से खेलनी वाली इंडिया लीजेंड्स (India Legends) का कप्तान सचिन को चुना गया है. युवराज सिंह और युसूफ पठान जैसे धुरंधर टीम इंडिया की तरफ से छक्के बरसाते हुए नजर आयेंगे. टीम इंडिया में पठान ब्रदर्स, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा और विनय कुमार जैसे दिग्गजों को भी टीम में शामिल किया गया है.

Imageआपको बता इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. पिछली बार सात टीमें थी. इस बार वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के दूसरे सीजन में न्यूजीलैंड की टीम को भी शामिल किया है.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 के लिए इंडिया लीजेंड्स का स्क्वाड:

Imageसचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, युसूफ पठान, हरभजन सिंह, मुनफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पॉवर और राहुल शर्मा।

Imageरोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स स्क्वाड:
शेन वॉटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रैड हॉज, हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ली, ब्राइस मैकगेन, कैलम फर्ग्यूसन, कैमरन व्हाइट, जॉर्ज हॉरलिन, क्रेजा, हेस्टिंग्स, नानेस, नाथन रियरडन, चाड सेयर्स।

Road Safety World Series 2022: Tournament set to start in THIS month, will  be played across four venues in India | Cricket News | Zee Newsरोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के लिए न्यूजीलैंड लीजेंड्स स्क्वाड:
रॉस टेलर (सी), ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्टायरिस, बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, डेविच, क्रेग मैकमिलन, हॉपकिंस, हैमिश बेनेट, आरोन रेडमंड।

मैचों का लाइव प्रसारण यहाँ देखें:

Road Safety World Series 2022 Set To Be Played In India Across Four Venues;  Hyderabad, Vishakhapatnam, Lucknow, And Indore – Reportsआपको बता दें वूट और जियो टीवी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (आरएसडब्ल्यूएस) सीजन 2 के लाइव मैचों को स्ट्रीम करेंगे। चार टीमें वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में हिस्सा लेंगी|