बंगाल और उत्तर प्रदेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस मैदान में एलीट ग्रुप-ए का मैच (Bengal vs Uttar Pradesh, Elite Group A) खेला जा रहा है. इस मैच (Bengal vs Uttar Pradesh, Elite Group A) मे दोनों टीमों की एक-एक पारी पूरी हो चुकी है और बल्लेबाजों पर गेंदबाज ही अब तक हावी दिखे हैं. बंगाल ने इस मैच (Bengal vs Uttar Pradesh, Elite Group A) में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
Bengal vs Uttar Pradesh, Elite Group A
बंगाल के गेंदबाज कप्तान मनोज तिवारी के इस फैसले पर खरे उतरे और उन्होंने उत्तर प्रदेश की पहली पारी 198 रन पर समेट दी. ईशान पोरेल ने 5 और प्रीतम चक्रवर्ती ने तीन विकेट और शाहबाज ने दो विकेट लिए.
बंगाल को इस मैच में जैसी शुरुआत की उम्मीद थी, गेंदबाजों ने वैसी ही शुरुआत दिलाई. लेकिन, बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. उत्तर प्रदेश को 169 रन पर समेटने के बाद बंगाल की पूरी टीम पहली पारी में उत्तर प्रदेश के स्कोर को पार नहीं कर पाई और 43.3 ओवर में ही 169 रन पर ढेर हो गई.
Bengal vs Uttar Pradesh, Elite Group A मैच में बंगाल की पारी को सस्ते में समेटने का नाम यूपी के युवा तेज गेंदबाज ने किया. इस गेंदबाज का नाम शिवम मावी है. 24 साल के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में बंगाल के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
बंगाल की तरफ से दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये आकाशदीप ने 31 गेंद पर चार छक्के और दो चौके जड़ते हुए 41 रन कूटे. मावी ने 18.3 ओवर में 55 रन देकर 6 विकेट लिए. मावी ने बंगाल के टॉप ऑर्डर को पूरी तर तहस-नहस कर दिया. बंगाल के गिरे पहले पांच विकेट में से 4 मावी ने लिए.
इस तेज गेंदबाज ने प्रीतम चक्रवर्ती, सुदीप कुमार, अभिषेक दास, शाहबाज अहमद, कप्तान मनोज तिवारी और आकाशदीप का शिकार किया. मैच में चौथी पारी में बंगाल ने 156/2 रन बना लिए हैं. मैच जीतने के लिए बंगाल की टीम को आखिरी दिन 101 रन की जरूरत है.