0,0,0,0 पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, लगातार चौथे मैच में शून्य पर आउट

रविवार खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान (Pakistan) को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद लचर रहा. मध्यक्रम के बल्लेबाज युवा बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) ने इस मैच में एक शर्मनाम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब्दुल्ला इस मैच में शून्य पर आउट हुए. वह लगातार चार मैचों में जीरो पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Abdullah Shafique लगातार चौथी बार शून्य पर आउट

अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ शारजाह में रविवार को सीरीज के दूसरे टी20 आई मैच में अपनी पारी की पहली ही गेंद पर शफीक को फजलहक फारूकी ने पगबाधा आउट कर अपना शिकार बनाया.

इससे पहले श्रृंखला के पहले मैच में भी शफीक डक पर आउट हुए थे. शफीक ने हाल ही में समाप्त हुए पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन के माध्यम से टी20 आई टीम में वापसी की थी, लेकिन वे अब तक चयनकर्ताओं की कसौटी पर खरे नहीं उतर पाए हैं.

उन्होंने इस श्रृंखला से पहले पाकिस्तान के लिए तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले थे. अब्दुल्लाह 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी आखिरी दो टी20 पारियों में शून्य पर आउट हुए थे.