भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम ने भी इस बार जमकर होली खेली है. इस साल होली के त्योहार में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम भारत में मौजूद है. ऐसे में वो इस रंगों के खूबसूरत त्योहार से दूर कैसे रह सकते थे.
Happy Holi everyone pic.twitter.com/sX4XgLJaWA
— Steve Smith (@stevesmith49) March 8, 2023
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर जमकर होली खेली, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने जमकर खेली होली
The Australian Cricket team having some #Holi fun time before a gruelling five (three 😂) days ahead.#AUSvsIND @DrAmitSarwal @stevesmith49 @CricketAus @AusCG_Mumbai @BCCI @JayShah @CricketAus @AlboMP @narendramodi
Video Courtesy: @LouisDBCameron pic.twitter.com/sgCNtIGEEn
— The Australia Today (@TheAusToday) March 9, 2023
इन तस्वीरें में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुसेन के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी भी होली खेलते हुए नजर आए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टीव स्मिथ मार्नस लाबुसेन के ऊपर रंग फेंकते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं लाबुसेन उनसे बचने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों ने भारत के इस खूबसूरत त्योहार का जमकर मजा लिया.
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम का भी फोटो और वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, शुभमन गिल समेत तमाम भारतीय क्रिकेटर होली खेलते हुए दिखाई दे रहे थे.