एशिया कप और न्यूजीलैंड ए के विरुद्ध टीम इंडिया का ऐलान किया गया. टीम में कई युवाओं को मौका मिला. वहीं कई खिलाड़ियों को सलेक्शन नहीं होने की वजह से मायूसी झेलनी पड़ी. कश्मीर के हरफनमौला खिलाड़ी परवेज रसूल (Parvez Rasool) भी उनमे से एक है.
यनकर्ताओं ने उन्हें (Parvez Rasool) नजर अदाज किया और टीम में जगह नहीं दी. रणजी और घरेलू मैचों में परवेज रसूल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान परवेज रसूल (Parvez Rasool) ढाका प्रीमियर लीग में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
टी 20 लीग में खेले 15 मुकाबलों में रसूल (Parvez Rasool) ने 28 विकेट हासिल किये. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मौका नहीं मिलने के बाद परवेज रसूल (Parvez Rasool) ने स्टार खिलाड़ियों से सजी ढाका प्रीमियर लीग में अपनी शानदार गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है.
परवेज (Parvez Rasool) ने BPL में 15 की औसत से विकेट हासिल किये. वहीं इस दौरान रसूल (Parvez Rasool) का इकॉनोमी रेट 3.15 रहा. रसूल (Parvez Rasool) का DPL में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 5 विकेट रहा. परवेज रसूल (Parvez Rasool) ने अपना यह प्रदर्शन रणजी में भी जारी रखा.
रणजी ट्राफी में (Parvez Rasool) रसूल ने तीन मुकाबलों में 16 विकेट हासिल किये. रणजी में परवेज (Parvez Rasool) का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 6 विकेट रहा. रणजी में परवेज रसूल ने (Parvez Rasool) ने 21 की औसत से विकेट हासिल किये.
कश्मीर के गेंदबाज परवेज (Parvez Rasool) ने रणजी में 79 रन बनाये. रसूल (Parvez Rasool) बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं. वहीं कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को न्यूजीलैंड दौर के लिए इंडिया ए टीम में जगह दी गयी है.