सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, दिग्गजों की पछाड़ जीता ICC अवार्ड, बने ऐसे पहले खिलाड़ी

जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिंकदर रजा बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया. अब सिकंदर रजा को ICC का एक बड़ा अवॉर्ड मिला है. सिकंदर रजा ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को हराकर यह अवार्ड अपने नाम किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिकंदर रजा ने जीता ये बड़ा खिताब
अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का पुरस्कार जीतने वाले पहले जिम्बाब्वे खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है. सिकंदर रजा बहुत ही आतिशी फॉर्म में चल रहे थे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 2 शतक लगाए थे. 36 साल के सिकंदर रजा ने अवॉर्ड मिलने पर कहा, ‘मैं आईसीसी से प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीतने के लिए अविश्वसनीय रूप से सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मैं इस तरह का पुरस्कार जीतने वाला पहला जिम्बाब्वे खिलाड़ी बनकर खुश हूं.’

जिम्बाब्वे को जिताए कई मैच
सिंकदर रजा ने अपने दम पर जिम्बाब्वे टीम को कई मैच जिताए हैं. रजा ने बांग्लादेश के खिलाफ 135 रन और 117 रनों की तूफानी पारी खेली थी और अकेले अपने दम पर जिमबाब्वे टीम को खिताब दिलाया. सिकंदर रजा ने भारत के खिलाफ भी 115 रन बनाए थे, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. पिछले महीने सिकंदर रजा ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया.