शोएब मलिक-फर्नान्डो के तूफान में उड़ी मेंडिस की टीम, इमाद वसीम-वहाब रियाज का धमाल, इफ्तिखार की जादुई गेंदबाजी

श्रीलंका में मंगलवार को लंका प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट (Lanka Premier League 2022) का आगाज हो गया। Lanka Premier League 2022 के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। Lanka Premier League 2022 के पहले दिन पहले मैच में जाफना किंग्स ने गाले ग्लैडिएटर्स को हराया। Lanka Premier League 2022 में जाफना किंग्स ने जीत के साथ शुरुआत की|

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Lanka Premier League 2022 के पहले मैच (Jaffna Kings vs Galle Gladiators, 1st Match) में जाफना किंग्स ने गाले ग्लैडिएटर्स को 24 रनों के अंतर से पराजित किया। Jaffna Kings vs Galle Gladiators, 1st Match में पहले बल्लेबाजी करते हुए जाफना किंग्स एक गेंद शेष रहते 19.5 ओवर में 137 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गई।

टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शोएब मलिक रहे। पाक बल्लेबाज शोएब मलिक ने तेजतर्रार 30 रन की पारी खेली। मलिक के अलावा श्रीलंका के वेलालगे ने भी 30 रनों की पारी खेली। Jaffna Kings vs Galle Gladiators, 1st Match में ग्लैडिएटर्स के लिए गेंदबाजी में इमाद वसीम, तुषारा, नुवान प्रदीप और इफ्तिखार अहमद ने 2-2 विकेट हासिल किये

Jaffna Kings vs Galle Gladiators, 1st Match में जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लैडिएटर्स की टीम ज्यादा खराब स्थिति में दिखी| Jaffna Kings के विरुद्ध Galle Gladiators के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए।

इन सबके बीच कुसल मेंडिस ने एक छोर से रन बनाते हुए 51 रन बनाए| गाले की टीम 113 रन बनाकर आउट हो गई। जाफना के लिए बिनुरा फर्नान्डो ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये।