शार्दुल ठाकुर पर BCCI ने की पैसों की बारिश, एक शॉट के 1 लाख ले उड़े रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती की पलटी किस्मत

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore, 9th Match: आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपना दूसरा मैच होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ (KKR vs RCB) खेला.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस मैच में केकेआर का चमत्कारी प्रदर्शन फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. हालाँकि इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने तूफानी बल्लेबाजी कर महफ़िल लुटी.

शार्दुल ठाकुर ने महज 20 गेंद में आतिशी फिफ्टी जड़ी और 3 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 68 रन बना दिए. इसके अलावा रिंकू सिंह ने भी 46 रन की तेज पारी खेली. दोनों की पारियों की बदौलत केकेआर ने 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

जवाब में आरसीबी 17.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 123 रन ही बना पाई. कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए वरुण चक्रवर्ती ने चार, सुयश शर्मा ने तीन और सुनील नारेन ने दो विकेट झटके.

RCB vs KKR – Post Match Presentation

Player Of The Match: शार्दुल ठाकुर, Shardul Thakur (KKR)
TIAGO.ev Electric Striker Of The Match: शार्दुल ठाकुर, Shardul Thakur (KKR)
Herbalife Active Catch Of The Match: वरुण चक्रवर्ती, Varun Chakravarthy (KKR)
Visit Saudi Beyond The Boundaries Longest 6: रिंकू सिंह, Rinku Singh (KKR) 100 metres

RuPay On-The-Go 4s: शार्दुल ठाकुर, Shardul Thakur (KKR), 9 fours
UPSTOX Most Valuable Asset Of The Match: शार्दुल ठाकुर, Shardul Thakur (KKR) 43 MVA points
Dream11 Gamechanger Of The Match: वरुण चक्रवर्ती, Varun Chakravarthy (KKR) 168 fantasy points