शमी के बाद अश्विन की गेंदों ने उगली आग, कंगारुओं ने टेके घुटने, सिराज की बुलेट गेंद ने निकाले वॉर्नर के आंसू

Australia tour of India, 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच (India vs Australia, 2nd Test) में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। श्रेयस अय्यर वापसी कर रहे हैं और सूर्यकुमार यादव को बाहर किया गया है। भारतीय टीम मैच (India vs Australia, 2nd Test) को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में बराबरी करने उतरेगी।

India vs Australia, 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 94/3 है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अच्छी शुरुआत की थी। पहले खेलते हुए 50 रन पर डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद लाबुशेन और ख्वाजा ने टीम का स्कोर एक विकेट पर 91 रन तक पहुंचा दिया था|

कंगारू टीम बेहतर स्थिति मे दिख रही थी। इसके बाद अश्विन ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर कंगारू टीम को बैकफुट में ढकेल दिया। अगले ओवर की पहली गेंद पर जडेजा ने ट्रेविस हेड को आउट कर दिया था। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिल्ली टेस्ट में भारत को पहली सफलता दिलाई है। गेंदबाज शमी ने डेविड वॉर्नर को 15 रन के स्कोर पर विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज