वसीम जाफर के भतीजे अरमान के तूफान में उड़ी कोहली की टीम, 66644444… जड़ खेली विस्फोटक पारी

वसीम जाफर के भतीजे अरमान के तूफान में उड़ी कोहली की टीम, 66644444… जड़ खेली विस्फोटक पारी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घरेलू एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला विजय हज़ारे ट्रॉफी में 19 नवम्बर को 18 मुकाबले खेले गए. इस दौरान मुम्बई ने मिजोरम को 7 विकेट से हराया. इस मैच में मिजोरम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए. जिसके जवाब में मुम्बई ने 22.5 ओवर में आसानी से जीत हासिल की.

Jaffer, bowlers star in Mumbai's 231-run win over Oman | Cricket News – India TV

पूर्व भारतीय क्रिकेट वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर ने इस दौरान 55 रन की आतिशी पारी खेली. इस पारी में उन्होने 40 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 3 छक्के लगाए. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े.

पृथ्वी शॉ ने 39 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के लगाकर 54 रन बनाए. वहीं जायसवाल ने 45 गेंदों पर 63 रन ठोके. जिसमें उन्होने 10 चौके और 1 छक्का लगाया.

तरूवर कोहली की कप्तानी वाली मिजोरम के लिए गोस्वामी ने 56 और कोहली ने 47 रन की पारी खेली.