वसीम जाफर के नक्शे कदम पर चला भतीजा अरमान जाफर, रणजी ट्रॉफी में खेली ताबड़तोड़ शतकीय पारी

घरेलू क्रिकेट के महान बल्लेबाज वसीम जाफऱ के भतीजे अरमान जाफर ने बुद्धवार को रणजी ट्रॉफी में शतकीय पारी खेलकर आगाज किया. उन्होने मुम्बई की तरफ से खेलते हुए अन्ध्रा प्रदेश के खिलाफ 116 रन की पारी खेली.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

13 दिसम्बर से शुरू हुई रणजी ट्रॉफी में मुम्बई के 24 वर्षीय बल्लेबाज अरमान जाफर ने शतकीय पारी खेली. उन्होने अपनी पारी में 272 गेंदों का सामना किया. इस पारी में उन्होने आन्ध्रा के गेंदबाजी की जमकर क्लास ली और 16 चौको के साथ 2 छक्के भी लगाए. जिसके दम पर मुम्बई ने अन्ध्रा प्रदेश के पहली पारी के 238 रन के जवाब में 331 रन बनाकर 93 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

Arman Jaffer

अरमान जाफर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर के भतीजे हैं. जाफऱ के नाम रणजी क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं. जाफर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 57 शतक और 91 अर्धशतक लगाए हैं. घरेलू क्रिकेट में 19 हजार रन बना चुके हैं.