लीजेंड्स लीग में चमके युवराज सिंह, राहुल के सामने अफ्रीका ने टेके घुटने, बिन्नी व पठान ब्रदर्स का धमाल

कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए रोड सेफ़्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज 2022 के पहले मैच मेंइंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) को शिकस्त दी. इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) को 61 रनों से पराजित कर जीत दर्ज की.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Image

इंडिया लीजेंड्स (India Legends) का विशाल स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का स्कोर खड़ा किया. इंडिया लीजेंड्स की तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी ने धमाल मचाते हुए केवल 42 गेंदों में 82 की सर्वाधिक पारी खेली. बिन्नी ने अपनी धमाकेदार पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाये.

Image

युसूफ ने दिखाई पठान पॉवर

आखिर में यूसुफ पठान ने 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 35 रनों की धांसू पारी खेली. बिन्नी और पठान ने लगभग 5 ओवर में 88 रनों की साझेदारी निभाते हुए इंडिया लीजेंड्स को 217 के स्कोर तक लेकर गये. सुरेश रैना ने 33 और कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 16 रनों की पारी खेली. युवराज सिंह फ्लॉप रहे.

Image

जोंटी रोड्स ने अकेले लड़ी लड़ाई

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को भारतीय गेंदबाजों ने 156/9 के स्कोर पर रोक दिया अफ्रीका लीजेंड्स की तरफ से कप्तान जोंटी रोड्स ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाये. विकेटकीपर बल्लेबाज मोर्ने वेनविक ने 26 रनों का योगदान दिया.

Image

फ्लॉप हुई अफ्रीका लीजेंड्स की बल्लेबाजी

एंड्रू पुटिक ने 23, अलविरो पीटरसन ने 10 और जैकस रुडोल्फ ने 16 रनों का योगदान दिया. इंडिया लीजेंड्स की तरफ से मुनाफ़ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने दो-दो विकेट हासिल किये.

Image

राहुल-मुनाफ की शानदार गेंदबाजी

राहुल शर्मा ने सबसे अधिक 3 विकेट जबकि इरफान पठान और युवराज सिंह ने एक-एक विकेट लिया. Stuart Binny को मैच में दमदार प्रदर्शन के लिए PLAYER OF THE MATCH का अवार्ड दिया गया. बिन्नी ने RoadSafetyWorldSerie में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में युवराज (60 रन) और सहवाग (80 रन) को पीछे छोड़ा.

Imageइंडिया लीजेंड्स की तरफ से बल्लेबाजी में फ्लॉप रहने वाले युवराज ने गेंदबाजी में कमी नहीं छोड़ी. युवराज ने फिरकी का जादू दिखाते हुए हेनरी डेविड्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. युवराज ने एक ओवर में सिर्फ 7 रन खर्च किये.