लाल रंग के हिजाब में लिपटीं रश्मिका मंदाना ने दी ईद की मुबारकबाद, जानिए इस तस्‍वीर के पीछे की कहानी

Rashmika Mandanna Wishes Eid Mubarak: ‘पुष्‍पा’ से देश भर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वालीं साउथ एक्‍ट्रेस रश्मिका मंदाना ने एक तस्‍वीर शेयर करते हुए ईद की मुबारकबाद दी है. इसकी चर्चा हो रही है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

फिल्‍म इंडस्‍ट्री में आजकल पैन इंडिया स्‍वरूप को खूब बढ़ावा दिया जा रहा है. खास तौर से बॉलीवुड और साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री के बीच के फासले को खत्‍म किया जा रहा है. अब जहां बॉलीवुड के कलाकार साउथ फिल्‍मों में नजर आ रहे हैं तो वहीं साउथ के कलाकारों की भी तेजी से बॉलीवुड में एंट्री हो रही है.

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna ) को ही ले लीजिए. ‘पुष्‍पा’ फिल्‍म की बदौलत बॉलीवुड में भी उनका क्रेज बढ़ गया है और यही वजह है कि वह अब हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में भी कदम रखने जा रही हैं.

सीता रमण’ फिल्‍म का लुक किया रिवील:ये बात तो रश्मिका की बढ़ती पॉपुलैरिटी की हो गई. अब बात उनकी अपकमिंग फिल्‍म ‘सीता रमण’ (Sita Ramam) की करते हैं, जिससे अपना फर्स्‍ट लुक रिवील करने के लिए उन्‍होंने ईद उल-अजहा का दिन चुना. रश्मिका ने इंस्‍टाग्राम स्टोरी पर अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘सीता रमण’ से जुड़ी फोटो शेयर करते हुए फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है.

फैंस की फिल्‍म को लेकर बढ़ी दिलचस्‍पी:पोस्‍टर में रश्मिका का कैरेक्‍टर देखकर फैंस की इस फिल्‍म के प्रति दिलचस्‍पी बढ़ गई है. फिल्‍म का टाइटल ‘सीता रमण’ है और रश्मिका लाल रंग के हिजाब में लिपटी नजर आ रही हैं. उन्‍होंने फैंस को अपने कैरेक्‍टर ऑफरीन से मिलाया है.

फिल्‍म में रश्मिका के साथ साउथ स्‍टार दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी. दुलकर इसमें एक सैनिक की भूमिका में दिखेंगे, वहीं मृणाल उनकी लेडी लव का किरदार निभा रही हैं.

बॉलीवुड में जल्‍द करने वाली हैं एंट्री:बात रश्मिका (Rashmika Mandanna )के बॉलीवुड एंट्री की करें तो वह फिल्‍म ‘मिशन मजनू’ से हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कदम रखने जा रही हैं. इसमें वह सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ नजर आएंगी. वहीं टाइगर श्रॉफ के साथ भी एक फिल्‍म साइन करने की खबर है. रश्मिका, करण जौहर के पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण 7’ में भी नजर आएंगी.