लानत है ऐसे मुसलमान पर, सैफ अली खान अल्लाह को क्या जवाब दोगे? कुरान व नमाज के बारे में नहीं…

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अक्सर किसी न किसी वजह से विवादों में रहते हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अब एक बार फिर सुखियों में आ गये हैं. पुरे देश में बप्पा का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर्व को बहुत धूम-धाम से मनाते हैं. इस बार भी कई स्टार्स ने गणपति की स्थापना की.

इसमें पटौदी खानदान के शाहबजादे सैफ अली खान का नाम भी शामिल है. सैफ अली खान ने पत्नी करीना के साथ अपने घर में गणेश जी की स्थापना कर उनकी पूजा की। लेकिन अब लोग उन्हें ऐसा करने पर बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.

दरअसल, अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर गणपति उत्सव की तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में नजर आया कि करीना ने भी अपने घर में गणपति बाप्पा को विराजमान किया. पहली तस्वीर में करीना और सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ गणेश जी के आगे खड़े नजर आये.

वहीं दूसरी तस्वीर में करीना ने टिम के बनाये हुए गणपति दिखाए. वहीं एक अन्य तीसरी तस्वीर में सैफ के साथ नन्हे तैमूर भगवान गणेश के आगे हाथ जोड़े दिखाई दिए. इस तस्वीर को देखकर साफ़ नजर आया कि करीना बेटे तैमूर को बचपन से ही हर पूजा संस्कार की बात सीखा रही हैं.

एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- कभी-कभार नमाज के भी फोटो डाल दिया करो. तो वहीं एक अन्य यूज़र ने तो यहां तक लिख दिया कि- लानत है ऐसे मुसलमान पर, सैफ अली खान मुसलमान होकर ये क्या हरकतें कर रहा है.

saif_ali_khan.pngशर्म आती है तुम पर और एक अन्य यूजर ने कहा- शर्म कर लो, अल्लाह को क्या जवाब दोगे. तुम लोग तो अपना ईमान भी बेचकर खा गए हो. इस तरह के भद्दे कमेंट्स लोग इन तस्वीरों पर लगातार कर रहे हैं.