आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों के स्क्वाड तैयार हो गये हैं. हाल ही में आगमी आईपीएल सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी संपन्न हुई. नीलामी के बाद सभी टीमों की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. पिछली बार आईपीएल से जुड़ने वाली लखनऊ की टीम आगमी सीजन के लिए काफी खतरनाक नजर आ रही है. टीम में कई बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. टीम में कई हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं.
नीलामी में लखनऊ की टीम ने 19.8 करोड़ रुपये खर्च कर दस खिलाड़ियों को खरीदा है. बता दें नीलामी से पहले ने छह खिलाड़ियों को रिलीज किया था. लखनऊ टीम की सबसे बड़ी खरीद रहे वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran), जिस पर टीम ने 16 करोड़ रुपए खर्च किए. लखनऊ की टीम ने प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, और युद्धवीर चरक को सिर्फ 20-20 लाख में खरीदा. घरेलू क्रिकेट में तीनों का प्रदर्शन शानदार रहा है.
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी
निकोलस पूरन – 16 करोड़
डेनियल सैम्स – 75 लाख
रोमारियो शेफर्ड – 50 लाख
अमित मिश्रा – 50 लाख
जयदेव उनादकट – 50 लाख
नवीन-उल-हक – 50 लाख
यश ठाकुर -45 लाख
प्रेरक मांकड़ -20 लाख
स्वप्निल सिंह 20 लाख
युद्धवीर चरक – 20 लाख
लखनऊ की पूरी टीम
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक।