टीम इंडिया ने मेलबर्न में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्डकप में अपने सफर का सुनहरा आगाज़ कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में बाजी मारकर ओवर ऑल वर्ल्डकप में पाक के खिलाफ 13वीं जीत हासिल की. इस मैच में रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है.
रोहित के नाम हुआ वर्ल्ड कप बड़ा रिकॉर्ड
रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा के टी20 करियर को यह आठवां वर्ल्डकप है. वह भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होने सभी आठ वर्ल्डकप खेले हैं.
रोहित शर्मा 2007 के टी20 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 53 रन की अहम पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. तब से वह लगातार टी20 विश्वकप खेल रहे हैं. रोहित 2007, 2009, 2010, 2012, 2014, 2016 और 2021 में टी20 विश्वकप टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं. हांलकी, बतौर कप्तान उनका यह पहला टूर्नामेंट हैं.
रोहित के अलावा बांग्लादेश के शाकिब उल हसन के नाम सभी टी20 विश्वकप खेलने का वर्ल्डरिकॉर्ड है. वह 2007 से लगातार टीम में बने हुए हैं. इसके अलावा सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्डकप खेलने वाले खिलाड़ियों में क्रिस गेल दूसरे नम्बर पर हैं. उन्होने 7 बार यह टूर्नामेंट खेला है. पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 6 बार टी20 विश्वकप खेला है.