रिजवान के 75 व मिलर-पोलार्ड के तूफ़ान पर भारी पड़ी 1 गेंद, आखिरी गेंद पर 1 रन से मिली हार, चमके शाहीन अफरीदी

Pakistan Super League, 2023: पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज Multan Sultans vs Lahore Qalandars, 1st Match मैच के साथ हुआ है। पाकिस्तान सुपर लीग का पहला मैच मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के मध्य खेला गया|

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Multan Sultans vs Lahore Qalandars, 1st Match में लाहौर कलंदर्स ने आखिरी गेंद पर एक रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान ने 6 विकेट पर 20 ओवर में 174 रनों का स्कोर ही बना सकी।

Multan Sultans vs Lahore Qalandars, 1st Match

PSL के पहले मैच में मुल्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लाहौर के ओपनर मिर्जा बैग और फखर जमान ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी निभाई। सलामी बल्लेबाज बैग 32 रन बनाकर आउट हो गए| हालांकि फखर जमान क्रीज पर बने रहे और फिफ्टी प्लस का स्कोर खड़ा किया।

फ़खर जमान ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 5 छक्कों की मदद से 66 रन बनाये। उनके अलावा सिकंदर रजा ने 19 और हुसैन तलत ने 20 रनों का योगदान दिया। इस तरह लाहौर कलंदर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाये। मुल्तान के लिए उसामा मीर और इन्शानुल्लाह ने 2-2 विकेट अर्जित किये।

Multan Sultans vs Lahore Qalandars, 1st Match

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान के लिए शान मसूद और रिज़वान ने मोर्चा संभालते हुए पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े। पहले विकेट की साझेदारी से ऐसा लग रहा था कि मुल्तान आसानी से जीत दर्ज कर लेगी। मसूद 35 और रिज़वान 75 रन बनाकर आउट हुए| सलामी बल्लेबाजों के आउट होते ही मैच का पासा पलट गया।

डेविड मिलर ने 25 और पोलार्ड ने 20 रन बनाकर प्रयास किया लेकिन इनके आउट होने के बाद दो बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। इससे दबाव और बढ़ गया और लाहौर ने वापसी कर मैच बना दिया। अंत में मुल्तान सुल्तांस की टीम 6 विकेट पर 174 के स्कोर तक पहुँच पाई। शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, जमान खान और हुसैन तलत ने लाहौर के लिए 1-1 विकेट हासिल किया।