बिग बैश लीग के 22वें मुकाबले में सिडनी थंडर बनाम होबार्ट हरिकेंस की टीमें आमने-सामने हुई. इस मुकाबले में सिडनी थंडर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए हैं.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस ने शानदार शरुआत की है. Hobart Hurricanes की टीम निधारित 20 ओवर में 166 रन बना सकी. Hobart Hurricanes की तरफ से मैथ्यू वेड ने 6 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए 30 गेंद पर 67 रन बनाये. वहीं टिम डेविड ने 15 गेंद पर 2 छक्के जड़कर 25 रन कूट दिए.
सिडनी की तरफ से Brendan Doggett ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ हुए मुकाबले में सिडनी ने शनिवार को 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 228 रन बना डाले. ये इस BBL के मौजूदा सीजन में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है. सिडनी के बल्लेबाजों ने अपनी पारी में कुल 31 बाउंड्री (18 चौके, 13 छक्के) भी उड़ाए.
टीम की ओर से एलेक्स हेल्स ने सिर्फ 45 गेंदों में सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. वहीं ऑलिवर डेविस ने भी 32 गेंदों में 65 रन कूटे. सिडनी थंडर ने गेंद से भी कमाल दिखाया और 17 ओवरों में ही 166 के स्कोर पर होबार्ट की पूरी टीम को ढेर करते हुए 62 रन से मैच जीत लिया.