मिस वर्ल्ड रह चुकी ड्वेन ब्रावो की पत्नी, सौतेले भाई हैं डैरेन ब्रावो, फुटबॉलर से ऐसे बने क्रिकेटर

Dwayne Bravo: विंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) अपनी स्टाइलिश लाइफ के लिए जाने जाते हैं। ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) एक खतरनाक खिलाड़ी तो रहे लेकिन साथ-साथ में किसी सिंगर से भी कम नहीं हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी सुर्खियाँ बटोरी| ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अपनी गेंदबाजी और बल्वलेबाजी से कई रिकॉर्हींड कायम किये| अगर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की वाइफ का जिक्र करें तो भी वो किसी से कम नहीं हैं। वह अक्सर अपने हाॅट फोटोशूट के चलते चर्चा में रहती है।

मिस वर्ल्ड रह चुकी है ब्रावो की Wife, अपने हाॅट फोटोशूट के चलते रहती है चर्चा में, Regina Ramjit

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की पत्नी रैजीना रंजीत

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की वाइफ रैजीना रमजीत बेहद खूबसूरत हैं और साल 2013 में वो मिस वर्ल्ड की प्रतियोगी भी रह चुकी हैं। ब्रावो की इस खूबसूरत बीवी का नाम है रेगिना रामजीत जिनसे ब्रावो एक लम्बे समय तक डेटिंग करने के बाद अपनी जीवन संगिनी के रूप में चुन लिया था।
मिस वर्ल्ड रह चुकी है ब्रावो की Wife, अपने हाॅट फोटोशूट के चलते रहती है चर्चा में, Regina Ramjit

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की पत्नी है डांसर

रैजीना एक प्रसिद्ध सांबा डांसर भी हैं। रैजीना के इंस्टाग्राम पर 38 हजार के आसपास फॉलोअर्स हैं, जिस पर वह अपनी उत्तेजक फोटोज डालने के लिए मशहूर है।
मिस वर्ल्ड रह चुकी है ब्रावो की Wife, अपने हाॅट फोटोशूट के चलते रहती है चर्चा में, Regina Ramjit

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की FAMILY

ब्रावो की फॅमिली में उनके माता-पिता के अलावा दो बच्चे भी हैं| ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की लड़की का नाम दवानीस है और लड़के का डीजे जूनियर। ब्रावो को ड्रिंक करने की आदत है लेकिन सिगरेट को वो हाथ भी नहीं लगाते हैं। उन्हें नाचने, गाने का काफी शौक हैं बॉलीवुड से उनका खास नाता भी हैं।
मिस वर्ल्ड रह चुकी है ब्रावो की Wife, अपने हाॅट फोटोशूट के चलते रहती है चर्चा में, Regina Ramjit
मिस वर्ल्ड रह चुकी है ब्रावो की Wife, अपने हाॅट फोटोशूट के चलते रहती है चर्चा में, Regina Ramjit
ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का आईपीएल करियर

ब्रावो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। आईपीएल 2022 सीजन के दौरान ही ब्रावो ने मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ा था। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने 161 आईपीएल मैचों में 23.82 की औसत से 183 विकेट लिए। ब्रावो का इस दौरान बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर चार विकेट रहा। ब्रावो ने आईपीएल में बल्ले से भी धमाल मचाया। ब्रावो के नाम आईपीएल में 22.61 के एवरेज से 1560 रन दर्ज हैं।