मियां भाई सिराज पर हुई पैसों की बारिश, रन मशीन कोहली भी हुए मालामाल, शुभमन गिल को मिली इतनी धनराशि

भारत ने श्रीलंका (IND vs SL) को तीसरे वनडे (India vs Sri Lanka, 3rd ODI) में 317 रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। India vs Sri Lanka, 3rd ODI में टॉस जीतकर भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

टीम इंडिया की तरफ से मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 110 गेंदों में 166 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाये। इसके अलावा शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 116 रनों का शतकीय प्रहार किया।

जवाब में श्रीलंका की टीम 22 ओवर में 9 विकेट पर 73 रन ही बना सकी। आशेन बंडारा इंजर्ड होने के कारण बैटिंग करने नहीं आए। 19 रन बनाने वाले अविष्का फर्नांडो श्रीलंका के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। भारत की तरफ से सिराज ने 4 विकेट जबकि शमी ने दो विकेट चटकाए।

टीम इंडिया ने दर्ज की वनडे की सबसे बड़ी जीत

टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। भारत सबसे ज्यादा मार्जिन से मुकाबला जीतने वाला दुनिया का शीर्ष देश बन गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था। न्यूजीलैंड ने 2008 में आयरलैंड के खिलाफ 290 रनों से जीत दर्ज की थी।

देखें किसे मिले कौनसा इनाम

प्लयेर ऑफ़ द मैच- विराट कोहली (एक लाख रूपये)
गेम चेंजर ऑफ़ द मैच ऑफ़ द मैच- मोहम्मद सिराज (एक लाख रूपये)
ट्रस्टिड प्लेयर ऑफ़ द मैच- शुभमन गिल (एक लाख रूपये)
प्लेयर ऑफ द सीरीज- विराट कोहली (2.5 लाख रूपये)