ब्रह्मास्त्र ने दिखाया बायकॉट गैंग को ठेंगा, तीन दिन में कर डाली बम्पर कमाई, 200 करोड़ के आंकड़े…

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनित फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म ने तीसरे दिन भी बंम्पर कमाई करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. वहीं फिल्म की वर्ल्ड वाइल्ड कमाई 200 करोड़ के पार पहुंच गई है. इस फिल्म अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, नागार्जुन और मोनी रॉय कैमियों भूमिका में हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Brahmastra: Ranbir Kapoor performs fire stunt in Ayan Mukerji's latest  post, Alia Bhatt reacts | Celebrities News – India TV

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर की यह फैंटेसी ड्रामा फिल्म रिलीज के बाद से ही जमकर कमाई कर रही है. देश ही नहीं फिल्म विदेश में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म ने रविवार को 43 करोड़ की कमाई की. इससे पहले शुक्रवार को फिल्म ने 36 और शनिवार को 41.50 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस मामले में ब्रह्मास्त्र ने सलमान की टाइगर जिंदा है, शाहरूख की चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों की पीछे छोड़ दिया है.

Brahmastra song Deva Deva: Ranbir Kapoor plays with fire in Arijit Singh's  track | Filmfare.com

ब्रह्मास्त्र को भारत में 5019 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. जबकि विदेशों में ये फिल्म 3894 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म का वर्ल्ड वाइल्ड बिजनेस 200 करोड़ से ज्यादा का हो गया है. इस फिल्म ने दो दिन में वर्ल्ड वाइल्ड 160 करोड़ की कमाई की थी. ट्रेड एनाटिक का मानना है कि फिल्म की कमाई वीकेंड में 250 करोड़ के करीब पहुंचने की उम्मीद है.

Brahmastra Song Kesariya: Alia Bhatt And Ranbir Kapoor's Love Anthem Is A  Treat To The Ears

फिल्म के कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि इस बायकॉट गैंग का ज्यादा असर नहीं हुआ है. शानदार वीएफएक्स और बेहतरीन तकनीक से सजी इस फिल्म में दर्शकों को रियल लाइफ कपल रणबीर और आलिया की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी काफी पसंद आ रही है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पहली बार पर्दे पर साथ आए रणबीर और आलिया की यह जोड़ी अब रील लाइफ में भी हिट साबित हुई है.