बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़ चुका है इन 7 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का नाम, एक ने शादी भी की

Pak cricketers bollywood actress affairs: बॉलीवुड और क्रिकेट का एक पुराना नाता हमेशा से देखने को मिला हैसिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के नाम नहीं बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भी अफेयर की चर्चा बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ देखने को मिली है.Shoaib Akhtar  Sonali Bendre - thefocuslive.comपाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी गेंदों की गति के साथ मैदान बाहर अन्य चीजों के लिए भी हमेशा चर्चा में बने रहते थेइसी में एक समय उनका बॉलीवुड अदाकार सोनाली बेंद्रे के साथ भी नाम जुड़ा थाऐसा कहा जाता है उन्होंने सोनाली को प्रपोज तक कर दिया थाहालांकि इस पर सोनाली की तरह से कभी कुछ बयान नहीं दिया गया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Humaima Malick Wasim Akram - thefocuslive.com

राजा नटवरलाल फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री हुमैमा मलिक पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैहुमैमा ने अपने एक बयान में इस बात का खुलासा किया था कि उनका पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम से रिश्ता रह चुका हैजिस समय हुमैमा का अकरम के साथ तब उनकी उम्र मात्र 23 साल थी.

Tamannaah Bhatia  Abdul Razzaq - thefocuslive.comपाक टीम के पूर्व शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक और बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के अफेयर की चर्चा काफी तेजी से देखने को मिली थी. मीडिया में ऐसी खबरें सामने आईं थीं कि दोनों शादी करने वाले हैं. हालांकि बाद में तमन्ना ने अपने एक इंटरव्यू में इन सभी खबरों को आधारहीन बता दिया था.

Imran Khan zeenat amaan - thefocuslive.comपाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व पाक पीएम इमरान खान जहां अपने शानदार ऑलराउंड खेल के लिए पहचाने जाते थे वहीं उन्हें प्लेबॉय के तौर पर भी पहचाना जाता था. इमरान खान का नाम कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है. इसमें जिस अफेयर ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी वह जीनत अमान के साथ था. हालांकि इस रिश्ते को लेकर कभी किसी तरह की सच्चाई पूरी तरह से सामने नहीं आई.

wasim akram Sushmita sen - thefocuslive.comपाकिस्तानी क्रिकेट टीम के महान कप्तानों में से एक वसीम अकरम का नाम उस समय सुर्खियों में देखने को मिला था जब उनके अफेयर की चर्चा सुष्मिता सेन के साथ सामने आई थी. ऐसा कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात एक टीवी शो के दौरान हुई थी और इसके बाद उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. हालांकि बाद में दोनों ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया था.

मोहसिन खान और रीना रॉय Mohsin Khan reena roy thefocuslive.com

पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर मोहसिन खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय से 1983 में शादी की. मोहसिन खान बॉलीवुड में बतौर एक्टर भी नज़र आ चुके हैं. उन्होंने एक अभिनेता के रूप में एक छोटे से करियर की शुरुआत जे पी दत्ता की 1989 की फिल्म बाटवारा से शुरू हुई. रीना रॉय और मोहसिन खान की एक बेटी सनम खान है जो अपनी माँ के साथ रहती है.