बिहार के डॉन ब्रेडमैन ने सहवाग स्टाइल में ठोका दोहरा शतक, फाइनल में टूटा 87 साल का मिथक, सौरभ ने जड़ा शतक

बिहार की टीम रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल में मणिपुर की टीम के सामने हैं. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में प्लेट ग्रुप फॉर्मेट के इतिहास में पहला मौका है जब बिहार फाइनल में एंट्री लेने में सफल रहा. बिहार फाइनल में पहुंचा है यह रणजी इतिहास में सिर्फ दूसरा मौका है. ब

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हार ने इस ऐतिहासिक दिन की शुरुआत भी धमाकेदार तरीके से की. बिहार ने मैच (Bihar vs Manipur, Plate Group Final) के पहले ही दिन 4 विकेट पर 392 रन ठोक दिए. बिहार को इस मजबूत स्थिति में सकीबुल गनी (Sakibul Gani) और बिपिन सौरभ (Bipin Saurabh) की अहम भूमिका रही.

बिहार के युवा बल्लेबाज सकीबुल गनी ने 205 रन और बिपिन सौरभ ने 155 रन बनाये. बिहार और मणिपुर के बीच बुधवार को मोईन उल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप फाइनल (Ranji Trophy Final plate Group) शुरू हुआ. फाइनल (Bihar vs Manipur, Plate Group Final) में बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी.

मैच (Bihar vs Manipur, Plate Group Final) में बिहार के बल्लेबाजों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए पहली पारी में 546 रन बनाये. मेजबान बिहार की ओर से सकीबुल गनी ने 205 रन की बेमिसाल पारी खेली. सकीबुल गनी ने यह पारी तब खेली जब बिहार की टीम 55 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी.

Bihar vs Manipur, Plate Group Final में पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए सकीबुल ने बिपिन सौरभ के साथ पांचवें विकेट के लिए 286 रन की पार्टनरशिप की. सकीबुल ने अपनी पारी में 29 चौके और 2 छक्के जमाए. बिपिन ने 17 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 155 रन की धमाकेदार पारी खेली.\

सकीबुल गनी के लिए ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने बिहार के लिए बेशकीमती पारी खेली है. 23 साल के सकीबुल ने अपने छोटे से फर्स्ट क्लास करियर में 74.84 की औसत से रन बनाए हैं. गनी के आंकड़े ऐसे हैं कि उन्हें बिहार का डॉन ब्रैडमैन भी कहा जा सकता है. अपना 10वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे सकीबुल गनी का सर्वोच्च स्कोर 341 रन है.