Latest Posts

बायकॉट के बावजूद ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने पूरी की 100 करोड़ की कमाई, इस देश में मचा रही है धूम

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) ने 11 अगस्त के दिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में कदम रखा था. अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनकर तैयार हुई ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान लीड रोल में नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर फिल्म में मोना सिंह भी मौजूद हैं, जो आमिर खान की मां का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में साउथ के लोकप्रिय कलाकार नागा चैतन्य भी हैं. फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7 दिनों के अंदर करीब 52 करोड़ रुपये कमाए. इंडिया में फिल्म की कमाई ने उम्मीद के मुताबिक रफ्तार ना पकड़ी हो लेकिन दुनियाभर में आमिर खान स्टारर का डंका बज रहा है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने 4 दिनों के अंदर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर $4.50 मिलियन (36 करोड़ रुपये) की कमाई की. वहीं 5 दिनों के अंदर फिल्म ने भारत में 45.83 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. बताया जा रहा है कि ओवरसीज कलेक्शन के हिसाब से ये फिल्म अब तक 104 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.

आमिर खान की फिल्म ने कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में जबरदस्त कमाई की है क्योंकि यहां पहले से पंजाबियों की बड़ी तादात मौजूद है. कनाडा में 5 दिन में फिल्म ने $750K की कमाई की. ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ भी रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. दोनों के क्लैश से इनकी कमाई पर काफी असर पड़ा है. बताते चलें ‘लाल सिंह चड्ढा’ 8 सितंबर को हांगकांग और ताइवान में रिलीज होने वाली है और ये दोनों विदेशों में कुल 10 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कर सकते हैं.