बांग्लादेश ने तोड़ा वर्ल्ड चैम्पियन का ग़ुरूर, मेहंदी के तूफ़ान में उड़ी इंग्लिश टीम, 18 साल का रिकॉर्ड टूटा

BAN vs ENG: करीब 18 साल में पहली बार इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ का आयोजन हुआ और इस सीरीज़ का नतीजा बेहद चौंकाने वाला रहा. 2022 टी20 वर्ल्डकप में कई धुरंधर टीमों की शिकस्त देकर चैंम्पियन बनी इंग्लैंड को बांग्लादेश ने पहली ही सीरीज़ हराकर इतिहास रच दिया. दो दिन पहले सीरीज के पहले मुकाबले में आसान जीत के बाद बांग्लादेश ने दूसरे टी20 में भी इंग्लैंड को 4 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चटगांव में खेले गए सीरीज के पहले मैच की तरह एक बार फिर मेजबान बांग्लादेश को पहले गेंदबाजी करने का फायदा हुआपहले टी20 में तो इंग्लैंड ने 156 रन बनाए भी थे लेकिन दूसरे टी20 में जॉस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम इस बार बैटिंग के मोर्चे पर बुरी तरह नाकाम रही और सिर्फ 117 रन बना सकी.

मिराज के आगे इंग्लैंड चित

बांग्लादेश के पेसरों और स्पिनरों ने मिलकर इंग्लैंड की बैटिंग पर कड़ी नकेल कस कर रखीइंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 28 रन (28 गेंदबेन डकेट ने बनाएजबकि ओपनर फिल सॉल्ट ने 25 रन (19 गेंदबनाएइंग्लैंड का ये हश्र करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई स्पिन ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज नेपिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ ODI सीरीज में बांग्लादेश की जीत के नायक रहे मिराज ने इस बार वर्ल्ड चैंपियन का शिकार कियाबांग्लादेशी खिलाड़ी ने 4 ओवरों में सिर्फ 12 रन दिए और 4 विकेट चटकाए.

शंटो फिर बने इंग्लैंड के लिए आफत

शुरुआत तो बांग्लादेश की भी अच्छी नहीं थी और उसने सिर्फ 27 रन तक दो विकेट गंवा दिये थेऐसे में बांग्लादेश को संभालने का बीड़ा उठाया नजमुल हसन शंटो नेबाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुश्किल साबित हो रही परिस्थितियों में 46 रन (47 गेंदकी जुझारू पारी खेली और आखिर तक डटे रहकर टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई.

शंटो ही नहींमिराज ने भी बल्ले से अपना अहम योगदान दियागेंद से कमाल करने के बाद मिराज ने 16 गेंदों में 20 रन की पारी खेली और शंटो के साथ 41 रनों की अहम साझेदारी कर जीत तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाईमिराज को इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.