Duleep Trophy 2022 के अंतर्गत Central Zone और West Zone के मध्य 1st Semi-Final मुकाबला खेला जा रहा है. दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के पहले सेमीफाइनल में वेस्ट जोन मी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 257-10 रन पर सिमट गयी.
कोयंबटूर में खेले जा रहे चार दिवसीय मुकाबले के पहले दिन वेस्ट जोन के बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली वेस्ट जोन ने क्वार्टर फाइनल में नॉर्थईस्ट जोन के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाया था. हालाँकि टीम सेमीफाइनल में बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही.
सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन के कप्तान कर्ण शर्मा (Karn Sharma) ने टॉस जीतकर वेस्ट जोन को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट जोन ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का विकेट शून्य पर गंवा दिया. इसके बाद दूसरे ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने तेजी से 60 रन (78 गेंद, 10 चौके) बनाए.
पृथ्वी ने राहुल त्रिपाठी (नाबाद 64 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 57 रन की साझेदारी की. इसके बाद त्रिपाठी ने अरमान जाफर (23 रन) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गये. शम्स मुलानी (41 रन) और तनीष कोटियान (36 रन) ने अच्छा योगदान देकर टीम को 200 के पार पहुंचाया.
Central Zone के कार्तिकेय सिंह ने अतीत सेठ, साव, कोटियान, हेत पटेल और जयदेव उनादकट के विकेट हासिल किये. Central Zone की तरफ से कार्तिकेयन ने 5 विकेट जबकि अंकित चौधरी ने 2 विकेट हासिल किये.