पाकिस्तान के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान इस समय टी20 रैंकिंग में नम्बर एक बल्लेबाज के रूप में बने हुए हैं. उन्होने पिछली कुछ सीरीज़ में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. रिज़वान ने एशिया कप, इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय में शानदार बल्लेबाजी की. वह टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के लिए तुरूप का इक्का माने जा रहे हैं.
रिज़वान मैदान पर अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं वहीं मैदान के बाहर वह काफी धार्मिक प्रवृत्ति के हैं. हांलही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक नई जर्सी के साथ मैदान में दिखी. इस सीरीज़ में रिज़वान ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन उनके खेल के साथ उनकी जर्सी ने भी फैंस का ध्यान खूब खिंचा.
मोहम्मद रिजवान सीमित ओवर के क्रिकेट में 16 नम्बर की जर्सी पहनते हैं. जिसके पीछे उनका नाम RIZWAN लिखा होता है. लेकिन इंग्लैंड सीरीज़ में उनका नाम RIZWAN की जगह MOHAMMAD लिखा हुआ था. रिजवान द्वारा उनके जर्सी में बदलाव की उनके फैंस तारीफ कर रहे हैं.
Mohammad Rizwan had his jersey name Rizwan, in his new kit he has changed it to Muhammad. A practical step towards Love with Prophet Muhammad SAW
@iMRizwanPak#ProphetMuhammed#ProphetMuhammadﷺّ#muslim_identity#BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/Q5iUHBM71f— M Yahya farooqi Brohi (@myahyafarooqi) October 8, 2022
दरअसल, मोहम्मद रिज़वान काफी धार्मिक हैं. जिस के चलते उनके फैंस का मानना है कि वह धार्मिक होने की वजह से रिज़वान ने अपना जर्सी नाम MOHAMMAD किया है. यह उनका इस्लाम के संस्थापक पैग़म्बर मोहम्मद के प्रति श्रृद्धा भाव का दिखाता है
मोहम्मद रिज़वान को आईसीसी ने सितंबर माह के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया है. वह इस साल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. पहले स्थान पर भारत के सूर्यकुमार हैं.