पहली बार जावेद जाफरी की बेटी अलविया की तस्वीरें आई सामने, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल

डांसर-एक्टर जावेद जाफरी को तो आप जानते होंगे लेकिन क्या आप उनकी बेटी अलाविया जाफरी के बारे में जानते हैं? अलाविया जाफरी (Alaviaa Jaaferi) किसी इंटरनेट सनसनी से कम नहीं हैं. चाहे वह खूबसूरत फोटोशूट हो, कैजुअल सेल्फी या ऑन-पॉइंट ग्लैमरस लुक, अलाविया हर तरह से फैशन आइकन हैं. 24 साल की अलाविया जाफरी की बड़ी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग. इन्हें इंस्टाग्राम पर 1,68,000 फॉलोअर्स हैं. इनकी तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा जाती हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Jaaved Jaaferi, Alaviaa Jaaferi

जावेद जाफरी की बेटी अलाविया इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं.

Jaaved Jaaferi, Alaviaa Jaaferi

अलाविया अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. जिन्हें काफी पसंद भी किया जाता है.

Jaaved Jaaferi, Alaviaa Jaaferi

इंस्टाग्राम पर अलाविया के 49,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हालांकि अलाविया की बॉलीवुड में एंट्री की खबरें तो नहीं हैं लेकिन उनकी तस्वीरें देखकर ये उम्मीद की जा सकती है कि वो बॉलीवुड में एंट्री करेंगी.

Jaaved Jaaferi, Alaviaa Jaaferi

अलाविया का स्टाइल सेंस भी काफी अच्छा है. अलाविया अभिनेता रनवीर सिंह की फैन हैं और उन्होंने रनवीर के साथ भी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.

Jaaved Jaaferi, Alaviaa Jaaferi

अलाविया एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी की दोस्त हैं.