अक्सर महिलाओं के भावनात्मक पहलू पर तो बहुत बात होती है, लेकिन उनकी आर्थिक मज़बूती की कहानी अक्सर दब जाती है. यहां हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे अमीर मुस्लिम महिलाओं के बारे में, जो अपने बिजनेस कौशल और कमाई से पुरुषों को भी मात देती हैं. ये महिलाएं बाकी दुनिया के लिए आकर्षण ही नहीं, प्रेरणा स्रोत भी हैं.
शेखा मोजा (Sheikha Mozah): ये शेख हमद बिन खलीफा की दूसरी पत्नी हैं और इनकी संपत्ति 7 अरब डॉलर यानी 45 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक है. मोजा कतर फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं.
हजा मजीदाह (Hajah Majeedah): वे ब्रुनेई के सुल्तान की चौथी बेटी हैं. 1997 में फोर्ब्स के अनुसार ब्रुनेई सुल्तान सबसे अमीर व्यक्ति थे. उनकी शादी खैरुल खलील से हुई थी, जो पीएम कार्यालय में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं. हजा ने किंग कॉलेज लंदन से एन्वायरमेंटल डेवलपमेंट में MA किया है. हजा सीनियर एनवायरनमेंट ऑफिसर हैं. इनकी प्रॉपर्टी साफ नहीं है, लेकिन माना जाता है कि सुल्तान की काफी प्रॉपर्टी इनके नाम हैं.
सुल्ताना नूर ज़हिराह (Sultanah Nur Zahirah): नूर ज़हिराह 7 दिसंबर 1973 को पैदा हुईं. वो राजा अल वाथिच की पत्नी हैं. वो मलेशिया की 13वें राजा की रानी रही हैं और उनके बिज़नेस का नेट वर्थ 15 अरब डॉलर यानी 96 हज़ार करोड़ रुपए से भी ज्यादा है.
राजकुमारी फातिमा (Princess Fathima): वो सबसे अमीर ओपेक राष्ट्र सऊदी अरब की रानी हैं, जिनके 39% तेल भंडार हैं. वो शेख अविदी अल मोहम्मद की पत्नी हैं. माना जाता है कि इनके पास कई अरब डॉलर यानी कई हज़ार करोड़ रुपए की सम्पति है.
शेख मैथा (Sheikha Maitha): शेख तायक्वाेेंडो और कराटे की खिलाड़ी हैं. यूएई का प्रतिनिधित्व करते हुए 2006 के एशियाई खेलों में उन्होंने रजत पदक जीता था. उनके पिता शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम प्रधान मंत्री और संयुक्त अरब अमीरात के वीपी हैं और उनकी संपत्ति 40 अरब डॉलर यानी 2.58 लाख करोड़ रुपए से अधिक की है.