दमदार डेब्यू, एक्सीडेंट में हुई तीन भाईयों की मौत, सदमों ने बनाया मजबूत, कलेजा चीर देगी Yonis Khan की कहानी

Younis Khan: दिग्गज क्रिकेटर यूनिस खान (یونس خان) टेस्ट में दस हज़ार रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट और 265 वनडे खेलने वाले यूनिस खान एक सफलतम क्रिकेटर गिने जाते हैं. Ahmer Naqvi on Younis Khan, Pakistan's greatest Test batsman | ESPNcricinfoलेकिन क्रिकेटर बनाना उनके इतना आसान नहीं था. साल 2000 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले यूनिस ने दमदार डेब्यू किया, लेकिन कुछ सालों बाद ही फैमिली में एक के बाद हुई कई मौतों ने उन्हें झटके दिए. हालांकि, यूनिस इनसब से टूटे नहीं, बल्कि उन्होंने खुद को और मजबूत बना लिया. अपनों की मौत ने बनाया मजबूत…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Defiant till I die

Younis Khan Personal Life

  • यूनिस खान (Younis Khan) के परिवार में 2005-2006 में कई हादसे हुए. उन्हें पहला झटका 2005 में लगा. तब वो ऑस्ट्रेलिया टूर पर थे और पिता के निधन के कारण उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था.
  • इसी साल इंग्लैंड टूर से भी यूनिस बीच में ही लौट आए थे, क्योंकि उनके बड़े भाई की मौत हो गई थी. 41 साल की उम्र में मोहम्मद शरीफ खान का यूक्रेन में एक कार एक्सीडेंट हो गया था. यूनिस के अनुसार, उनके बड़े भाई ने ही उन्हें क्रिकेट सिखाया था.
  • परिवार में दो मौतों के बाद यूनिस को तीसरा झटका दिसंबर 2006 में लगा. तब उनके छोटे भाई की जर्मनी में कार एक्सीडेंट में मौत की खबर आई. तब वो वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे थे.
  • मई 2011 में उनके एक और बड़े भाई का निधन हो गया. उनके भाई जर्मनी में गुजर गए थे. इसके बाद अगस्त 2014 में यूनिस के भतीजे की भी डेथ हो चुकी है.

Younis Khan Height, Weight, Age, Wife, Biography & More » StarsUnfolded

2007 में की शादी
यूनिस (Younis Khan) ने 30 मार्च, 2007 को आमना से शादी की और उनके बेटे का जन्म 26 दिसंबर, 2007 को हुआ. इसके अलावा यूनिस-आमना (amna Khan) की दो बेटियां भी हैं.

Younis Khan is making headlines on Twitter and you'll never guess why - Celebrity - Images

दो दिग्गजों ने संवारा यूनिस का करियर
– यूनिस खान (Younis Khan) का क्रिकेट करियर बनाने में पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेट दिग्गजों का बड़ा हाथ है. ये हैं राशिद लतीफ और सईद अनवर.
– कम उम्र में ही कराची आने के बाद यूनिस पर इन दोनों खिलाड़ियों की नजर पड़ी. लतीफ ने खासतौर पर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए ग्रूम किया.

INTERVIEW: Football, Thailand and Younis Khan - Newspaper - DAWN.COM
– दो शानदार डोमेस्टिक सीजन के बाद फरवरी, 2000 में यूनिस को पाकिस्तान की टेस्ट टीम में एंट्री की. पहले ही मैच में उन्होंने सेन्चुरी लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे.
– करीब 18 साल तक पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले यूनिस ने 118 टेस्ट मैचों में 10099 रन, 265 वनडे में 7249 रन और 25 टी20 मैचों में 2 हाफ सेन्चुरी के साथ 442 रन बनाए हैं.