तीन-तीन पत्नियों से मिला धोखा, बदला लेने के लिए बीवी का से-क्स टेप किया वायरल, रुला देगी जयसूर्या की कहानी

Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या): Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) ने क्रिकेट में काफी शोहरत हासिल की. हालाँकि जिन्दगी की पिच पर जयसूर्या संघर्ष करते ही नजर आये. 53 वर्षीय सनथ जयसूर्या का वैवाहिक जीवन सफल नहीं रहा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Jayasuriya's Wife Files For Divorce1996 विश्वकप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे जयसूर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ओपनिंग की परिभाषा ही बदल दी थी. हालांकि जयसूर्या का क्रिकेट करियर जितना शानदार रहा, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही विवादों में रही.

Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) का जन्म

श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या का जन्म दक्षिणी श्रीलंकाई शहर मतारा में डंस्टन और ब्रीडा जयसूर्या के परिवार में हुआ था. उनका एक बड़ा भाई, चंदना जयसूर्या है। उनकी शिक्षा सेंट सर्वाटियस कॉलेज , मतारा में हुई थी.

Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) की तीन शादियां

Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) ने तीन शादियां की और तीनों ही असफल रहीं. Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) की पहली शादी 1998 में एयर श्रीलंका की ग्राउंड होस्टेस सुमुदु करुणानायक से हुई. ये शादी एक साल के अंदर ही टूट गई थी.

Spectrum | Sundayobserver.lk - Sri Lankaवहीं, Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) ने 2000 में एयर होस्टेस संद्रा डिसिल्वा से दूसरी शादी की, जिससे उनके तीन बच्चे हैं. इसके बाद सनथ जयसूर्या का एक्ट्रेस मलिका सिरिसेना से अफेयर शुरू हुआ. मलिका सिरिसेना के लिए जयसूर्या ने अपनी दूसरी वाइफ संद्रा डिसिल्वा को तलाक दे दिया था.

Getty Imagesफरवरी 2012 में Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) और मलिका सिरिसेना ने एक मंदिर में सीक्रेट मैरिज कर ली थी. हालांकि कुछ ही समय के बाद मलिका सिरिसेना ने Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) को छोड़कर एक बिजनेसमैन से शादी कर ली.

Sanath Jayasuriya Third Wife Maleeka Sirisenage Controversy viral video |  जयसूर्या ने लीक किया अपनी ही पत्नी का सेक्स टेप, इस बात का बदला लेना था  मकसद| Hindi Newsजिसके बाद खबर आई थी कि जयसूर्या ने मलिका सिरिसेना से बदला लेने के लिए उनका आपत्तिजनक वीडियो टेप लीक करवाया था.

Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) का क्रिकेट करियर

Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) ने 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) ने श्रीलंका के लिए 110 टेस्ट मैचों में 6,973 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 31 अर्धशतक शामिल थे.

445 वनडे मैचों में Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) के नाम 32.36 की औसत से 13,430 रन बनाए. इस दौरान Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) के बल्ले से 28 शतक और 68 अर्धशतक निकले. जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 31 टी20 मैचों में भी हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने 629 रन बनाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में जयसूर्या के नाम कुल 440 विकेट दर्ज हैं