ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड ने पहले टी 20 में रौंदा, टूटा AUS-लंका का रिकॉर्ड, ये बना MOM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। टी 20 सीरीज पहला मुकाबला धोनी के शहर रांची में खेला जा रहा है। टी 20 में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवा टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टी 20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की कमान अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर के हाथों में है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

टॉस जीतकर जीतकर भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहले गेंदबाजी चुनी है। भारत के आमत्रण पर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 177 रन का लक्ष्य दिया है। कॉनवे और मिचेल की पारियों के दम पर 20 ओवर में कीवी टीम ने छह विकेट गंवाकर 176 रन बनाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही| शुभमन गिल और इशान किशन फ्लॉप रहे। इशान किशन ब्रेसवेल की गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इशान किशन के बाद राहुल त्रिपाठी बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गये। शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक और सूर्या ने टीम इंडिया की पारी को संभाला|

सूर्यकुमार यादव 34 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट। माइकल ब्रेसवेल ने 21 रन के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा। दीपक हुड्डा 10 रन बनाकर मिचेल सैंटनर की गेंद पर पवेलियन लौटे। सातवें विकेट के रूप में शिवम मावी रन आउट। टीम इंडिया मैच में संघर्ष करती नजर आई| न्यूजीलैंड की टीम भारत को सर्वाधिक टी 20 हराने के मामले में लंका और ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल गयी है।

अर्शदीप सिंह ने मैच में खराब गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर के कोटे में 51 रन लुटाए और सिर्फ एक विकेट लिया। 20वें ओवर में अर्शदीप गेंदबाजी के लिए आए और 27 रन लुटा दिए। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों में 5 गगनचुंबी छक्के जड़ते जुए नाबाद 59 रन की पारी खेली।

यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। वहीं, डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का जड़ते जुए 52 रन की पारी खेली। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां अर्धशतक रहा। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

वहीं, अर्शदीप, कुलदीप और शिवम मावी को एक-एक विकेट मिला। उमरान मलिक-हार्दिक ने एक-एक ओवर में 16-16 रन जबकि अर्शदीप ने 27 रन लुटा दिए| इस तरह से कीवी बल्लेबाजों ने तीन ओवर में ही 59 रन कूट दिए|

Arshdeep Singh ~ 1st Indian bowler to Concede 25+ runs in an Over twice in T20I format

26 runs vs SA (19th Over)
27 runs vs NZ (20th Over)*

भारत : इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरन मलिक, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।