तमीम इकबाल के तूफ़ान में उड़ी इरफ़ान की टीम, हसन ने 44 गेंद खेल मचाई तबाही, अली ने की छक्कों की बौछार

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2023) में 20 जनवरी को कुल दो मैच खेले गए। लीग के 19मैच (Chattogram Challengers vs Khulna Tigers, 19th Match) में खुलना टाइगर्स ने चटगांव चैलेंजर्स को 7 विकेट से पराजित किया. वहीं लीग के 20वें मैच में फार्च्यून बारिशल ने ढाका डोमिनेटर्स को मात दी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Chattogram Challengers vs Khulna Tigers, 19th Match में खुलना टाइगर्स ने चटगांव चैलेंजर्स को 7 विकेट हराकर जीत दर्ज की. Chattogram Challengers vs Khulna Tigers, 19th Match में पहले बल्लेबाजी करते हुए चटगांव ने 9 विकेट पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया.

चटगांव की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज उस्मान खान रहे. पाक के उस्मान खान ने 31 गेंदों पर 45 रनों की धांसू पारी खेली. उस्मान खान के अलावा अफीफ होसैन ने भी तेजी से 35 रन बनाए. चटगांव के अन्य सभी बल्लेबाज फेल हो गए. खुलना टाइगर्स के लिए वहाब रियाज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइगर्स ने मुनीम शहरयार का विकेट जल्दी गंवा दिया. वह बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और महमुदुल हसन ने मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई. Chattogram Challengers vs Khulna Tigers, 19th Match में तमीम इकबाल ने 44 और हसन ने 59 रन बनाए.

कप्तान यासिर अली ने चार गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 17 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की पारी खेली. इस तरह से इन सभी ने अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई. Chattogram Challengers vs Khulna Tigers, 19th Match में चटगांव के लिए निहादुजमान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये.