टूट गया महान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, कोहली ने 128 गेंद पर खेली ऐतिहासिक पारी, बदला 30 साल का इतिहास

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चौथे टेस्ट (India vs Australia, 4th Test) में विराट कोहली (Virat Kohli) लय में वापसी करते हुए शानदार बैटिंग कर रहे हैं। टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोर्चा संभालते हुए शानदार अर्धशतक लगाया है|

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

India vs Australia, 4th Test में किंग कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली ने दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara) को भी पीछे छोड़ दिया है।

विराट कोहली ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
India vs Australia, 4th Test में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है।

गौरतलब है कि विंडीज के बैटर ब्रायन लारा ने सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4714 रन बनाए हैं, जिसमें वनडे में 1858 रन और टेस्ट में 2856 रन हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध विंडीज टीम के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है।

India vs Australia, 4th Test
वहीं विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4723 रन बना लिए हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 2083, टेस्ट में 1846 और टी-20 में 794 रन बनाए हैं। इस तरह किंग कोहली ने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है।

आपको बता दे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं| पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6707 रन बनाए हैं। कोहली के नाम वनडे में 3077 रन और टेस्ट में 3630 रन हैं।

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में घर में 4000 रन पूरे कर लिए हैं। किंग कोहली ने यह रिकॉर्ड 59 की औसत से बनाया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली 4700 से भी ज्यादा रन हो गए हैं। बता दें कि अब तक टेस्ट में विराट कोहली 8283 रन पूरे हो चुके हैं।

Virat Kohli became 5th Indian to Score 4000 Test runs at Home
Least Innings taken
71 – Virender Sehwag
72 – Sachin Tendulkar
77 – Virat Kohli*
87 – Sunil Gavaskar
88 – Rahul Dravid

ImageMost 50+ Scores vs Australia

51 – Sachin Tendulkar
42 – Viv Richards
39 – Virat Kohli*
38 – Brian Lara
38 – Desmond Haynes