टी 20 सीरीज जीतते ही बदला टीम इंडिया का कप्तान, 17 हजार रन बनाने वाले को मिली कप्तानी, बुमराह-शमी की वापसी

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है. टीम इंडिया ने टी 20 श्रृंखला में लंका की टीम को 2-1 से शिकस्त दी. फाइनल मैच में टीम इंडिया ने विशाल जीत दर्ज की. टी 20 श्रृंखला के बाद अब दोनों टीमें वनडे सीरीज (India vs Sri Lanka) की तैयारी में जुट गई हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस सीरीज (India vs Sri Lanka) का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के अंतर्गत 5 दिनों के अंदर तीन मुकाबले खेले जाएंगे. गौरतलब है कि तीनों मुकाबले डे-नाइट होंगे. टी20 सीरीज के मुकाबले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड काफी बदली हुई नजर आने वाली है. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है.

रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों में मोर्चा संभाले नजर आएंगे. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आयेंगे. हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी की जिम्मेदारी निभानी है.जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी इस सीरीज से वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. वहीं, मेहमान टीम श्रीलंका की टीम में ज्यादा बदलाव नहीं है.

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज (India vs Sri Lanka) का पूरा शेड्यूल

पहला वनडे: 10 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे (बालसपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी)
दूसरा वनडे: 12 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे (ईडन गार्डंस, कोलकाता)
तीसरा वनडे: 15 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे (ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम)

कहां देखें लाइव मुकाबले?

भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (India vs Sri Lanka) के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे. इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.