जेसन रॉय ने तूफानी शतक ठोक रचा इतिहास, तोड़ा रोहित-कोहली व रिजवान का रिकॉर्ड, ध्वस्त 17 साल का मिथक

England tour of Bangladesh, 2023: बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को दूसरा वनडे खेला जा रहा है| दोनों टीमों के मध्य खेले जा दूसरे वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की ओर से ओपनर जेसन रॉय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सेंचुरी ठोक डाली।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Bangladesh vs England, 2nd ODI

रॉय ने 124 गेंदों में 18 चौके-1 छक्का ठोक कुल 132 रन जड़े। इसी के साथ इंग्लैंड के इस अनुभवी बल्लेबाज ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। सेंचुरी के साथ जेसन रॉय इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।

Bangladesh vs England, 2nd ODI

जेसन रॉय के 115 मैचों की 109 ईनिंग में नाम 12 शतक दर्ज हो चुके हैं। रॉय जॉनी बेयरस्टो के 11 और मार्कस ट्रेस्कोथिक के 12 शतकों से आगे निकल गए। इसके अलावा इस साल वनडे में सर्वाधिक बड़ा स्कोर बनाने के मामले में कोहली और रोहित व रिजवान से भी आगे निकल गये हैं|

इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

16 जो रूट
13 इयोन मोर्गन
12 मार्कल ट्रेस्कोथिक
12 जेसन रॉय
11 जॉनी बेयरस्टो
10 जोस बटलर
9 केविन पीटरसन
8 ग्राहम गूच
7 डेविड गॉवर
6 एलेक्स हेल्स

सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के 15 मैचों में 4252 रन हो गए हैं। वह इंगलैंड की ओर से वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वें नंबर पर आ गए हैं। बता दें कि इंगलैंड के लिए अब तक 225 मैचों में इयोन मोर्गन ने 6957 रन बनाए हैं। इसके बाद जो रूट (6207) का नाम आता है। रूट ने 158 मुकाबले खेले हैं। इसी तरह इयान बेल ने 161 मुकाबलों में 5416 तो पॉल कोलिंगवुड ने 197 मुकाबलों में 5092 रन बनाए हैं।