जानिए कितनी सम्पत्ति के मालिक है शाहबाज अहमद, बहन है डॉक्टर और पिता हैं SDM…

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच झारखंड के रांची में खेला गया. टीम इंडिया में आलराउंडर शाहबाज अहदम (Shahbaz Ahmed) को अंतिम एकादश में जगह दी गयी. शाहबाज ने इस मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

imageशाहबाज अहदम (Shahbaz Ahmed) टीम इंडिया की तरफ से वनडे डेब्यू करने वाले 247वें क्रिकेटर बने. पहली पारी का 10वां ओवर लेकर आए शाहबाज ने अफ्रीकी ओपनर बल्लेबाज जानेमन मलान को आउट कर अपने करियर का पहला विकेट चटकाया. शाहबाज ने पहले मैच में पूरे 10 ओवर किए और 54 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

imageटीम इंडिया की तरफ से अफ्रीका के विरुद्ध खेल रहे 26 वर्षीय शाहबाज अहमद हरियाणा के रहने वाले हैं. शाहबाज अहमद का जन्म 12 दिसंबर 1994 को हरियाणा के मेवात में हुआ था. शाहबाज अहमद ने 2018-19 में अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर शुरू किया था. शाहबाज की नेटवर्थ $1 million (INR 7.5 crores) हैं.

imageशाहबाज अहमद की बहन डॉक्टर जबकि पिता SDM के रीडर हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में शाहबाज अहमद के नाम एक शतक के साथ कुल 435 रन और 18 विकेट दर्ज हैं. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शाहबाज अहमद 559 रन बना चुके हैं.

shahbaz ahmed latest news in hindiफर्स्ट क्लास क्रिकेट में शाहबाज के नाम 37 विकेट भी दर्ज हैं. इसी क्रम में टी20 क्रिकेट में उन्होंने 25 मैचों में 195 रन बनाए हैं, टी 20 क्रिकेट में बॉलिंग में शाहबाज अहमद के नाम कुल 24 विकेट दर्ज हैं.