गेल की पत्नी की हॉटनेस व खूबसूरती के सामने बॉलीवुड एक्ट्रेसस भी फेल, जीती हैं रॉयल लाइफ

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को टी20 क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. विंडीज बल्लेबाज गेल टेस्ट में तिहरा शतक, वनडे में दोहरा शतक और टी20 में शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. क्रिस गेल का जीवन मैदान पर जितना रोमांचक रहा है, उतनी ही शानदार उनकी निजी जिंदगी भी है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allysa Berridge (@allys_a)


जिस तरह की किंग साइज लाइफ गेल जीते हैं, उनकी पत्नी (Natasha Berridge) भी ऐसी ही बेहतरीन जिंदगी जीती हैं. क्रिस गेल के रिकॉर्ड के बारे में तो सभी जानते हैं. आइए आज जानते हैं क्रिस गेल की पत्नी नताशा बेरिज (Natasha Berridge) के बारे में कुछ खास बातें. क्रिस गेल की पत्नी नताशा बेरिज (Natasha Berridge) हमेशा उनके साथ हर सुख-दुःख में खड़ी रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allysa Berridge (@allys_a)

विंडीज क्रिकेटर क्रिस गेल और नताशा (Natasha Berridge) की शादी 31 मई 2009 को हुई. 21 अगस्त 2017 में गेल और Natasha Berridge की बेटी का जन्म हुआ. विंडीज क्रिकेटर क्रिस और नताशा (Natasha Berridge) ने अपनी बेटी को ब्लश नाम दिया, जिसे बाद में बदलकर क्रिस-एलीना गेल कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allysa Berridge (@allys_a)

जेफ बेरिज और सैंड्रा बेरिज की बेटी नताशा (Natasha Berridge) 31 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाती हैं. गेल की पत्नी Natasha Berridge 36 साल की हैं. नताशा (Natasha Berridge) को ताशा और एलिसा उनके दो और नाम हैं. गेल की वाइफ नताशा (Natasha Berridge) का गृहनगर उनके जन्मस्थान, बस्सेटर सेंट किट्स एंड नेविस में है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allysa Berridge (@allys_a)

Natasha Berridge का जन्म और पालन-पोषण बस्सेटर सेंट किट्स एंड नेविस में हुआ. गेल की पत्नी नताशा (Natasha Berridge) ने अपनी प्राथमिक शिक्षा नेविस स्कूल में पूरी की. नताशा (Natasha Berridge) जमैका के किंग्सटन में भी रह चुकी हैं. Natasha Berridge की राष्ट्रीयता जमैका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allysa Berridge (@allys_a)

Natasha Berridge एफ्रो-जमैकियन हैं. नताशा बेरिज की जिंदगी का मोटो फिट रहना है. क्रिस गेल की पत्नी के रूप में जानी जाने वाली नताशा (Natasha Berridge) अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल से पैपराजी को आकर्षित करती हैं. Natasha Berridge क्रिकेट बिरादरी की खूबसूरत पत्नियों में से एक हैं.

क्रिस गेल की खूबसूरती के साथ ही देखिये उनकी वाइफ नताशा की हॉट तस्वीरेंनताशा काफी जीवंत हैं और अपने पति की तरह ही प्रसिद्ध हैं. अन्य सभी लोगों की तरह नताशा बेरिज की भी कुछ पसंद और नापसंद हैं. उनके पसंदीदा अभिनेता रेयान रेनॉल्ड्स हैं. उनकी लिस्ट में टॉप पर रहने वाली एक्ट्रेस मेगन फॉक्स हैं. उसका पसंदीदा रंग मूल रूप से लाल और नीला है. वह अक्सर रिहाना के गाने सुनती हैं.

Cricketers Father Before Married:5 खिलाड़ी शादी से पहले पिताजमैका की कॉमेडियन हमेशा उसकी पसंदीदा बनी रहती हैं. वह सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया जाना पसंद करती हैं. नताशा को धूम्रपान और शराब पीने में कोई दिलचस्पी नहीं है. वह शाकाहारी नहीं हैं, लेकिन खुद को फिट रखने के लिए अपनी डाइट का बहुत ज्यादा सख्ती से पालन करती हैं.